Netflix पर लौट रही है ‘All of Us Are Dead’ Season 2, ज़ॉम्बी खतरे के साथ नई कहानी

All of Us Are Dead Season 2

नेटफ्लिक्स ने ‘All of Us Are Dead’ Season 2 का Teaser Released किया, जिसमें ज़ॉम्बी वायरस का नया ख़तरा और नए-पुराने किरदारों की वापसी दिखाई गई है।

नेटफ्लिक्स ने अपनी लोकप्रिय कोरियन सीरीज़ ‘ऑल ऑफ अस आर डेड’ के सीजन 2 की आधिकारिक घोषणा कर दी है। बुधवार को नेटफ्लिक्स ने एक खास वीडियो जारी किया, जिसमें कास्ट की स्क्रिप्ट रीडिंग सेशन को दिखाया गया। इस वीडियो में पुराने किरदारों के साथ-साथ नए चेहरों की झलक भी देखने को मिली। एक ज़ॉम्बी की एंट्री ने फैंस के बीच उत्सुकता और भी बढ़ा दी है।

इस बार कहानी और भी खतरनाक मोड़ लेने वाली है। वीडियो में दिखाए गए खून के छींटों और कैप्शन “द ज़ॉम्बी वायरस हैज़ स्प्रेड ऑल ओवर सियोल…” ने यह साफ कर दिया है कि इस सीजन में सर्वाइवर्स को और भी मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा।

‘ऑल ऑफ अस आर डेड’ ने 2022 में रिलीज़ के साथ ही दुनियाभर में लोकप्रियता हासिल की थी। अब इसका नया सीजन निर्देशक ली जे-क्यू और किम नाम-सू के निर्देशन में तैयार हो रहा है। साथ ही, स्क्रिप्ट राइटर चुन सुंग-इल भी इस सीजन से जुड़े हुए हैं, जिससे उम्मीद की जा रही है कि कहानी पहले जैसी ही रोमांचक और भावनात्मक होगी।

कहानी अब सियोल में सेट होगी, जहां नम ऑन-जो (पार्क जी-हू) एक यूनिवर्सिटी छात्रा के रूप में अपनी ज़िंदगी को पटरी पर लाने की कोशिश कर रही है। लेकिन पिछले अनुभवों की यादें और नया ज़ॉम्बी संकट उसकी ज़िंदगी में फिर से उथल-पुथल मचा देंगे।

इस सीजन में पार्क जी-हू, यून चान-यंग, लोमोन और चो यी-ह्यून जैसे पुराने कलाकार फिर से अपनी भूमिकाओं में नजर आएंगे। साथ ही, ली मिन-जाए, किम सी-यून, रो जे-वोन और यून गा-ई जैसे नए चेहरों को भी कास्ट में शामिल किया गया है।

‘ऑल ऑफ अस आर डेड’ सीजन 2 अपने पहले सीजन की सफलता को आगे बढ़ाने का वादा करता है। नए किरदार, नई चुनौतियाँ और भावनात्मक उतार-चढ़ाव इस सीजन को और भी रोमांचक बनाएंगे। फैंस बेसब्री से इस सीजन का इंतज़ार कर रहे हैं।